Jamshedpur News: शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए सनातन रक्षा वाहिनी संघ ने समाज सेवा के तहत रात्रि के समय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया। संघ के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर उन लोगों को राहत पहुंचाई, जिनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े या अन्य साधन नहीं हैं।इस अभियान के तहत संघ के कार्यकर्ता मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथ और झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में पहुंचे।
उन्होंने ठंड की ठिठुरन झेल रहे लोगों को कंबल बांटे और उनके साथ मानवीय संवेदनाओं को साझा किया। संघ के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि ठंड के मौसम में यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सनातन रक्षा वाहिनी संघ ने समाज के अन्य लोगों से भी अपील की कि वे आगे आएं और जरूरतमंदों की सहायता कर इस सर्दी को उनके लिए थोड़ा आसान बनाएं।
संघ के संस्थापक अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने कहा सर्दी का मौसम गरीब और बेसहारा लोगों के लिए बेहद कठिन होता है। हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों को ठंड से राहत पहुंचाना और समाज में सहायता की भावना को बढ़ावा देना है।”
कंबल वितरण अभियान में मुख्य रूप से संघ के संस्थापक सदस्य सह भाजपा जिला प्रवक्ता अखिलेश सिंह, संघ के संस्थापक अध्यक्ष सह मेडिकल व्यवसाई संदीप मिश्रा, दवा व्यवसाई कुणाल तिवारी, मंतोष सिंह, संघ के सदस्य पेशे से शिक्षक द्वितरंजन विश्वाल, विशाल सिंह एवं राज शर्मा, विवेक कुमार, रविकांत ओझा, प्रभात सिंह, मुकेश कुमार, रजनीश सिंह, गुड्डू शर्मा, समित मिश्रा, राम ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।