.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी
कोलकाता।
राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पार्टी के 291 उम्मीवादों की घोषणा कर दी है। शेष तीन सीट गठबंधन की पार्टी के लिए छोड़ा है। उम्मीदवारो की सूचि में कई वरिष्ठ मंत्रियों के नाम शामिल नहीं है। जबकि कई फिल्म और टीवी जगत के सितारे को सूचि में जगह मिली है। मुख्यमंत्री नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी। 80 पार उम्र का हवाला देते हुए राज्य के वित्त एवं उद्योग मंत्री अमित मिश्रा को िटकट नहीं दिया गया है। सूचि में मंत्री पूर्वेन्दु बसु का भी नाम नहीं है, जबकि जोड़ासांको सीट से विधायक स्मिता बक्शी को टिकट काटकर उनकी जगअ मशहूर हिंदी दैनिक अखबार के मालिक विवेक गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। तृणमूल से इस बार 50 से अधिक विधायको का टिकट काटा गया है। तृणमूल से उम्मीदवार बने फिल्म और टीवी व क्रिकेट जगत के सितारो में निर्माता निर्देशक राजा चक्रवर्ती, अभिनेत्री कौशानी मुखर्जी, सावनी घोष, जुन मालिया, सायंतिका बनर्जी, लवली मोईत्रा, अभिनेता कांचन मल्लिक, विदेश बोस, सोहन चक्रवर्ती, वीरवाहा हांसदा, गायिका अदिति मुंशी और क्रिकेटर मनोज तिवारी के नाम शामिल है। मशहूर अभिनेता रहे पार्टी विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती को बारा सीट से एक बार फिर मैदान में उतारा गया है। उम्मीदवारो की घोषणा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधान परिषद का गठन किया जाएगा, जिसमें उन मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। जिनका टिकट काटा गया है।