WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
दरभंगा।

बेहड़ी प्रखंड के समदपुरा पंचायत स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से एक ही परिवार के तीन युवको की मौत् हो गई। घटना शनिवार की है। मृतको की पहचान फेकन दास के पुत्र उमेश दास(24), दिनेश दास(21) और सुरेंद्र दास के पुत्र रबिन दास (18) के रूप में की गई हे। शवो को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में कोहराम है। बेहड़ी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समदपुरा पंचायत स्थित दुर्गामंदिर के निकटवर्ती तालाब में सभी नहाने उतरे थे। इस क्रम में तीनो गहरे पानी में डूब गए। उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास हुई है। शवो को पोस्टमार्टम लिए भेजकर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now