Muzaffarpur।
सरैया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात एक नाबालिक छात्रा के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। पीड़ित लड़की की चीख पुकार सुनकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। गांव के लोगों के मौके पर पहुंचने के बाद दरिंदे छात्रा को उसी हाल में छोड़ कर भाग निकले। मौके पर पहुंचे पीड़िता के परिजनों ने नाबालिग को बेहोशी हालत में उठाकर घर लाए और इसकी सूचना सरैया थाना पुलिस को दी। इसके बाद सरैया थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के निर्देश पर पीड़ित के घर पहुंचे अजीजपुर नाका ओपी पुलिस ने पीड़िता को उसके परिजनों के साथ अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सरैया थाना लाया गया।
पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्म की घटना में पड़ोस के ही 3 युवकों के शामिल होने की बात कही। साथी उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी। हालांकि तीनों दरिंदे फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सरैया थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।