नवादा ।
जिले में पिछले 12 घंटे के भीतर जंगली हाथी के हमले में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार नारदीगंज के बभनौली गांव निवासी बिनोद चौहान और हिसुआ के सकरा गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह को गुरुवार की सुबह कुचलकर मार डाला। वहीं मैसकोर के हसनगंज में बालेश्वर यादव को हाथी में पैरों से कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके के जंगलों में एक दिन पूर्व देखा गया था। हाथियों ने जंगल में कई अवैध शराब के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। बुधवार की रात जंगली हाथी बभनौली गांव में पहॅुचें थें। गुरुवार की सुबह बभनौली निवासी विनोद चौहान खेत की तरफ गए हुए थे। तभी अचानक हाथी वहां पहुंच गया और उन्हें सूंढ से उठा कर पटक दिया। इसके बाद हाथी सकरा गांव की ओर चला गया, जहां शौच के लिए खेत की ओर जा रहे सेवानिवृत्त शिक्षक आनंद सिंह पर हमला कर दिया। जहां रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह को कुचलकर मार डाला।वहीं दोपहर में हसनगंज में बालेश्वर यादव को मारा डाला घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। इसकी सूचना वन विभाग की दी गई है। हाथियों को भगान के लिए गया से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है। जानकारी अनुसार जंगली इलाका झारखंड के जंगलों से जुड़ा है। संभावना जतायी जा रही है झारखंड के रास्ते ही हाथी इलाके में प्रवेश किए है।