Gumla: सदर थाना के नवाडीह में तालाब में नहाने गई तीन स्कूली छात्रा के गहरे पानी में डुबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चियों मोनिका कुमारी 13 बर्ष, अनिमा कुमारी 9 बर्ष और सरोज कुमारी 7 बर्ष के नाम शामिल है। पुलिस ने तीनो मृत छात्रा के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराकर कर अन्तिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया है।घटना के बाद गांव में कोहराम और शोक का मातम है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर स्कुल में छुट्टी होने के कारण तीनों बच्चियां दिन में ग्यारह बजे नहाने के लिए अपने गांव अपनी नवाटोली के तालाब पर गई हुई थी । पहले एक छात्रा ने पानी मे उतर कर स्नान शुरू किया और तैरने का प्रयास किया । तैरने के क्रम में वो गहरे पानी तक चली गई और पानी में डुबने लगी। उसने बचाव के लिए अपनी सहेली को चिल्लाया। उसने जब देखा की वो डुब रही है तो पानी में छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया वो भी डूब गई। तीसरी छात्रा जब दोनो को बचाने के लिए उतर रही थी एकाएक उसके पैर फिसल गई वो भी गहरे पानी मे चली गई। घटना के बाद हो-हंगामा मचने पर आस पास से लोग पानी में उतरे और तीनो बच्ची की खोज शुरू की । लगभग एक घंटे के बाद तीनो बच्ची को बाहर निकाला गया और पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
घटनाक्रम में गांव के मुखिया गौरी उरांव ने बताया की कुछ समय पहले ही तालाब का जीर्णोद्धार कराया गया था और तालाब की गहराई बढाई गयी थी ।पानी की गहराई और फिसलन से यह घटना हुई है। गांव के लोग कम संख्या में वहां नहाने के लिए जाते है।थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि पानी काफी गहरा है ।तालाब में सुरक्षा के प्रबन्ध भी नही है। तालाब कच्चा होने के कारण फिसलन भरा है।