गोपालगंज।
जिले की पुलिस ने बलथरी चेकनाका के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर रविवार को 35 करोड़ रूपए की चरस की बड़ी खेप के साथ तीन नेपाली तस्करो को गिरफ्तार किया है। इसमें नेपाल के वीरगंज निवासी प्रकाश कुमार कुर्मी और विक्की कुमार श्रीवास्तव तथा नेपाल के मधुबन मथवल निवासी विनय कुमार सहनी के नाम शामिल है। इनके पास से चार मोबाईल व आधार कार्ड जब्त किए गए है। कुचायकोट थाना के प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलथर चेक पोस्ट पर पुलिस दल वाहनो की जांच कर रहे थे। इस दौरान शक होने पर एक पिकअप वैन की रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में वैन में बनी वॉक्स से 2 क्विंटल 65 किलो चरस बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया। चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 35 करोड़ के आसपास है। तस्करो ने पुलिस को बताया कि वे चरस की खेप नेपाल के वीरगंज से लेकर उत्तरप्रदेश के बरेली जा रहे थे। चरस बरामदगी में सब इंस्पेक्टर नागेंद्र साहनी, साजिद खान, लालू कुमार, राम कुमार सिंह, अमित कुमार, रवि शंकर चौधरी आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।