चतरा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएपीसी के खिलाफ सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ए के 47 राइफल के साथ तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश रंजन ने प्रेसवार्ता में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन टीपीसी का रिजनल कमेटी सदस्य आक्रमण गंझु की टीम का एरिया कमांडर श्रवण उराव उर्फ हेमत अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बिहार के गया से गोसाईडीह (झारखंड बिहार बॉर्डर) की तरफ आनेवाला है।
इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि छापामारी दल ने हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह गांव के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान श्रवण उराँव उर्फ हेमत को पकड़ा। साथ ही इनकी निशानदेही पर टीम का एक अन्य सक्रिय सदस्य श्रवण कुमार सिंह को हेमंत के एके 47 रायफल के साथ तथा एक अन्य सक्रिय समर्थक एवं सहयोगी (टी०पी०सी०) हरजित यादव को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास, पुलिस अवर निरीक्षक सचिन दास, पु0अ0नि0 सह थाना प्रभारी विवेक कुमार, लावलौग थाना के रिजर्व गार्ड
तथा जिला बल के पुलिस कर्मी शामिल थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक ए के 47, बीस चक्र जिंदा गोली (7.62 एम एम) एवं तीन मोबाईल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि नक्सली कमांडर श्रवण उरांव उर्फ हेमंत पिता स्व0 कृष्णा उरांव सा0 आमडीह थाना व जिला-रोहतास (बिहार) का रहनेवाला है एवं वर्तमान समय मे चतरा शहर से सटे कठौतियाँ थाना सदर जिला चतरा में रह रहा था। वहीं श्रवण कुमार सिंह पिता अनिल सिंह सा० चन्दवार थाना- पाकी जिला पलामू व हरजित यादव पिता इन्द्रदेव यादव सार बड़की नागद थाना- मनातु जिला पलामू का रहनेवाला है।
गिरफ्तार एरिया कमांडर श्रवण उराँव उर्फ हेमत पर कुन्दा थाना कांड सं0-46/21 दि० 31.08.21 धारा-147/148/149/353/307/120B/124A मा०० वि० 25 (1b)a / 26 / 27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (i) (ii) सी०एल०ए० एक्ट, कुन्दा थाना- 25/19 दि०-05.05.19 धारा 147/148/149/341/323/385/386/387/436/427/379/504/506 भादवि के तहत मामला दर्ज है।