Palamu News:- पलामू प्रमंडल के गढवा जिले में सोमवार को आंधी-तूफान और बारिश ने कोहराम मचाया। इस क्रम में हुए आकाशीय बिजली गिरने से मेराल विधायक प्रतिनिधि के एकलौते पुत्र सहित तीन की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद से गांव में चीख पुकार मची हुई है।

माहौल गमगीन हो गया है। घटना गढवा के मेराल थाना क्षेत्र में दो अलग अलग गांव में हुई।
सोमवार दोपहर बाद अचानक तेज आंधी, तूफान के साथ हल्की बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से मैट्रिक का एक छात्र पूर्वारा टोला निवासी विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन का एकलौता पुत्र तरुण कुमार देव (18), लखेया गांव के शंभू बैठा (65) तथा रेजो गांव के धर्मेंद्र राम (35) की मौत हो गई। हादसे के बाद तीनों को घायलावस्था में मेराल सीएचसी में लाया गया, जहां डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने तीनों का इलाज किया, लेकिन तीनों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार तरुण कुमार देव गढ़वा के आरके पब्लिक स्कूल से मैट्रिक परीक्षा में फास्ट डिविजन से पास हुआ था। वह अपनी मां के साथ खेत में भूसा लेने गया था, तभी तेज तूफान और बारिश से बचने के लिए वह महुआ पेड़ के नीचे चला गया। तभी पेड़ पर वज्रपात हुआ। लखेया गांव में शंभू बैठा, धर्मेंद्र राम एवं रमुना के टंडवा गांव निवासी दिलीप कुमार (22) अपने फूआ के घर आये थे। तीनों शंभू के घर पर एस्बेस्टस सीट चढ़ा रहे थे। तभी तेज तूफान में नीचे उतर कर खड़े हुए। इसी बीच बगल के पेड़ पर वज्रपात होने से तीन चपेट में आ गए। घायल दिलीप कुमार खतरे से बाहर है।
इस बीच मौसम विभाग ने 24 मई तक हल्की बारिश होने, आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 50 किमी की गति से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 23 और 24 मई को भी राज्य के कई स्थानों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की जानकारी दी है। हालांकि पलामू इलाके में अभी प्रचंड गर्मी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।