लातेहार।
जिले के बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत पाल्ही गांव में गुरुवार को कुएं में लगे पंप को निकालने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में गांव निवासी सीमोन टोप्पो 45, उसके नाबालिग पुत्र आशीष 12 टोप्पो एवं भतीजा अनूप टोप्पो 45 शामिल है। घटना से गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी गांव पहुंची थी।
जानकारी अनुसार कम व्यास और 40 फीट गहरे कुएं के अंदर सिमोन टोप्पो पंप बंद करने उतरे थे। दौरान कुएं के नीचे से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में आने से वे बेहोश होकर गिर गए। या देखकर उन्हें बचाने उसका पुत्र आशीष कुएं में उतरा और वह भी बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों को बचाने कुएं के नीचे उतरे अनूप टोप्पो भी गैस के चपेट में आकर गिर पड़े। इसकी सूचना पर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को झग्गर से निकाल कर बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक सीमोन ने 2 घंटे तक मशीन चला कर सब्जी का पटवन किया था। पटवन के बाद वे रस्सी के सहारे पंप बंद करने के लिए कुएं में उतरे थे। इस बीच यह घटना हो गई।