चतरा। दीपावली को ले घर की पुताई करने दूधिया मिट्टी लाने बरूरा कोचवा के जोगनी बार जंगल गई एक नाबालिग सहित तीन युवतियों की मिट्टी खुदाई के दौरान चाल धंसने से मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव की है । मृतक युवतियां हुमाजांग पंचायत के विलासपुर गांव की रहने वाली बतायी गई है। घटना रविवार दोपहर 12 बजे की है। मृतकों में मुनक कुमारी(18 वर्ष) पिता सरयू भारती, आरती कुमारी(15वर्ष) पिता मोहन भारती व पिंकी कुमारी (18वर्ष) पिता गजेंद्र भारती के नाम शामिल है।
जानकारी अनुसार विलासपुर की छह- सात युवतियां दीपावली को ले घर की पुताई करने दूधिया मिट्टी लाने जंगल गई थी। इसी दौरान गहरा खोल हो जाने के कारण अचानक चाल धंस गया और सभी लोगों उसमें दब गए। जिसमें मामूली रुप से दबी तीन युवतियों बाहर निकलने में सफल रही जबकि 4 उसमें दब गए। घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पुलिस निरीक्षक लव कुमार व थाना प्रभारी विनोद कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी के मदद से रेस्क्यू अभियान चला सभी को घंटो मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकाला गया।
जिसके बाद इलाज के लिए सभी को स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रतापपुर लाया गया। जहां एक युवती को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो को रेफर किया गया है। बाद में दो अन्य युवती की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाज के बाद घायल युवती की हालत स्थिर बतायी गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा है।