बेगूसराय।
जिले में अलग-अलग हादसे में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना पनसल्ला ढाला के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक राजा कुमार की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। मृतक बाइक से अपने घर बलिया जा रहा था। दूसरी घटना में बरौनी समस्तीपुर रेलखंड के बरौनी गांव के समीप रेल लाइन के किनारे एक युवक की लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर निवासी कर्मवीर साह के पुत्र नीतीश कुमार साह के रूप में की गई है। कयास लगाया जा रहा है कि ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। इधर एक सड़क दुर्घटना का शिकार श्रमिक रामानंदन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। बलिया थाना क्षेत्र निवासी 24 जनवरी को घर से ड्यूटी के लिए गंगा डेयरी निकले थे, लेकिन एनएच 31 पर उन्हें अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी,जिससे वह जख्मी हो गए थे। जिला मुख्यालय के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।