गिरिडीह।
ग्रामीणों ने भुतहा गांव के सीएसपी संचालक रियाज अंसारी से लूट के प्रयास में लगे तीन अपराधियों को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। धनवार पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। घटना धनवार थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को हुई है।
जानकारी अनुसार कोडरमा जिला के मरकच्चो निवासी रियाज अंसारी धनवार थाना क्षेत्र के भुतहा गांव में सीएसपी संचालित करता है। गुरुवार की रात को वह भुतहा से 2.30 लाख रूपए लेकर अपने गांव मरकच्चो लौट रहा था। इस क्रम में रियाज जैसे ही गोरहंद डैम के पास पहुंचा तो तीनों अपराधियों ने उसे लूटने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों की नजर जैसे ही अपराधियों पर पड़ी, फिर वे पिस्तल फेंक कर भागने लगे। पर ग्रामीणों ने तीनों को दबोच लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। बताया गया है कि गिरफ्तार अपराधियों में एक आजाद अंसारी धनवार के माले नेता का पुत्र है। शेष दो जमुआ निवासी अजय कुमार हाजरा और धनवार निवासी पवन राय हैं। पुलिस सख्ती से तीनों से पूछताछ कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now