गया।
पुलिस ने छात्र बन कर किराए पर मकान लेने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 अन्य की तलाश जारी है। इनके पास से चोरी के 56 मोबाईल भी बरामद किए गए है। सनद रहे कि 26 दिसंबर को विष्णुपद थाना क्षेत्र के मोबाईल शोरूम से छह लाख की संपत्ति की चोरी हुई थी। सिटी एसपी राकेश कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गिरफ्तार अपराधी मोहनपुर थाना क्षेत्र के है और गया में छात्र बनकर किराए के मकान में रह कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।
एसपी ने बताया कि 26 दिसंबर की रात को विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित घुघरी टांड मुहल्ले स्थित आरएस इंटरप्राइजेज नामक मोबाईल शो रूम से 6 लाख के विभिन्न कंपनियों के मोबाईल, चार्जर तथा टैब की चोरी हुई थी। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। कांड के उद्भेदन तथा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें 56 मोबाईल के साथ तीन को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में 5 लोग शामिल थे। जिसमें दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।