बेगूसराय।
बेगूसराय पुलिस ने एनएच पर वाहनो की लूट में शामिल एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए तेघड़ा थाना क्षेत्र से 3 अपराधियाें को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौर, जिंदा कारतूस, लूटे गए ट्रक सहित एक स्कॉर्पियो व एक मोटर साईकिल बरामद किए गए है। तेघड़ा के डीएसपी ओम प्रकाश ने शनिवार को आयाेजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 14 जनवरी की रात को एनएच-28 पर समस्तीपुर जिले के मुसरी धरारी के निकट अपराधियाें ने करीब आठ लाख रूपए मूल्य के कुरकुरे लोड ट्रक को रोक कर चालक कोडरमा निवासी मनोहर राय को कब्जे में ले लिया। इसके बाद चालक का हांथ -पैर बांधकर उसे एक स्कॉर्पियों में बैठा लिया तथा दो अपराधी ट्रक लेकर बेगूसराय की ओर चल दिया। तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा के पास स्कॉर्पियों पर सवार अपराधी रूकवाकर बात कर रहे थे। इस दौरान गश्ती दल में शामिल पुलिस ने पूछताछ की तो वे भागने लगें। इसके बाद खदेड़ कर तीन अपराधी बीहट निवासी सुनिल कुमार सिंह, चकिया निवासी विधा पासवान तथा सिमरिया निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने लूटै गए कुरकुर लोड ट्रक को बरामद करते हुए चालक को बचा लिया गया है।
