रांची, । रांची की डेली मार्केट थाना पुलिस ने मंगलम प्लाईवुड दुकान में फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक बाइक, दो हेलमेट और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपितों में चंदन दास, अमन कुमार उर्फ गुड्डू और अब्दुल नबी सैयद शामिल हैं। आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि डेली मार्केट थाना क्षेत्र के विष्णु गली स्थित मंगलम प्लाईवुड दुकान में दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। इसमें दुकान के अन्दर बैठे प्लाईवुड व्यवसायी संजय चौधरी के दोस्त सौरभ साबू के बांये हाथ में गोली लगी थी। इस संबंध में दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटना में संलिप्त तीन आरोपितों को बंगाल एवं रांची से गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार डेली मार्केट में प्लाईवुड व्यवसायी अपने दोस्त के साथ बैठे थें। इसी बीच ण्क बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और दुकान में फायरिंग शुरू कर दी। तीनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे। गोली चलने की आवाज से विष्णु गली में तहलका मच गया। घटना में सी सी टी वी में अपराधियों का चेहरा कैद हो गया।