सिमडेगा। केबल चोरी की घटना के का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए अंतरराज्यीय केबल तार चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही चोरी किए गए छह बंडल केबल तार व चोरी में प्रयुक्त आरी,दो लोहे के ब्लेड व रिंच बरामद की गई है। तीनों गिरफ्तार चोर उड़ीसा राज्य के सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं। इसमें मुरली महंता , सूरज महतो और आकाश दास शामिल है। पुलिस फिलहाल तीनों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। मालूम हो कि ठेरूईटांगर थाना अंतर्गत टापूडेगा पंडरीपानी गांव से टावर में लगे केबल तार की छोरी 20 दिसंबर की रात में काटकर चोरी कर ली गई थी।
जिले के एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने केबल तार चोरी की घटना को गंभीरता से लिया। इसके बाद 24 घंटे के अंदर मेरोमडेगा- कसबहार बूढ़ा पहाड़ जंगल से तीन चोरों को केबल तार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ठेठईटांगर पुलिस उड़ीसा के टांगरपाली और आईफैनफाड़ी थाने से तीनों चोरों का अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है। एसपी ने कहा कि तत्परता पूर्ण कार्रवाई के लिए ठेठईटांगर थाना के प्रभारी सहित उनकी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।