साहिबगंज। पश्चिम बंगाल के फरक्का में बुधवार को एक्सिस बैंक से हुई दो करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने झारखंड से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित झारखंड के साहिबगंज जिले के रहनेवाले है। गिरफ्तार आरोपितों में विश्वजीत राय, अरुण सरकार और प्रभाकर सिकदार शामिल है। गुरुवार को राधा नगर थाना प्रभारी फरक्का पहुंचकर तीनों की पहचान की। घटना को 8-9 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक्सिस बैंक से 2 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को साहिबगंज जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के श्रीधर कॉलोनी से पकड़ा है। बताया गया कि बुधवार को बाइक पर सवार हथियार से लैस अपराधी एक्सिस बैंक के अंदर घुसे और बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों को धमकाते हुए करोड़ों रुपए लूटकर फरार हो गए। इस दौरान दो बाइक से तीन अपराधी झारखंड के बड़हरवा की ओर भागे।
पुलिस ने अपराधियों का पीछा कर बड़हरवा की ओर भाग रहे तीन अपराधियों को घोरायपाड़ा नामक जगह पर मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। इस दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच कई राउंड की गोलीबारी हुई। इनके पास से लूटी हुई राशि का एक बड़ा हिस्सा बरामद किया गया। अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से लूट की राशि और घटना में शामिल बाइक बरामद की गई है। पुलिस को अन्य अपराधियों के सबंध में भी अहम सुराग मिले है।