रांची। पांच दिनो के अंदर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी तीसरी बार दी गई है। पर धमकी देने वाले अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। धमकी देने का ताजा मामला एक अगस्त की है। तीसरी बार एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई है। मैसेज में लिखा है कि 20 लाख रूपए नहीं मिले तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा।
-28 जुलाई को बिहार के नालंदा जिले से किसी व्यक्ति ने फोन कर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि, जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते को कुछ भी नहीं मिला था। वैसे इस धमकी के बाद एयरपोर्ट परिसर में मौजूद यात्री घबरा गये थे। इस घटना को लेकर मंगलवार को एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।-29 जुलाई को दोबारा धमकी दी गई। इस बार रंगदारी तक की मांग कर दी गई। पुलिस उस नंबर को खंगालने में जुटी थी, हालांकि अबतक कुछ पता नहीं कर चल पाया है।
गुरुवार से लेकर अब तक तीसरी बार उसी नंबर से धमकी दी गयी है़ जिस नंबर से पहली बार धमकी मिली थी। वह नंबर नालंदा के रितेश पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस का कहना है कि वे लोग आरोपित की गिरफ्तारी के करीब है। इसके लिए रांची पुलिस की टीम बिहार भी गयी हुई है। पुलिस का कहना है कि लगता है कि कोई सिरफिरा है।