शिवहर। पुलिस ने मंगलवार को बागमती दियारा इलाके से हजारों लीटर निर्मित और अर्धनिर्मित शराब बरामद किया है। शराब की बड़ी खेप बालू के अंदर टिन के डिब्बे में छिपा कर रखा गया था। इस मामले में कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

जानकारी अनुसार कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में पिपराही के बागमती दियारा इलाके में शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान बागमती नदी के किनारे बालू के अंदर छिपाकर रखे गए हजारों लीटर शराब बरामद की गई।
एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। नाव के सहारे बागमती दियारा में दिनभर छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि ठंड में लोग जहां नदी के इलाके में जाने से भी परहेज करते हैं , वहां पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। एसपी ने बताया कि अवैध कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।