बेगूसराय।
साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर हमला बोला। नीतीश ने कहा कि गरीबों के कंधे पर बंदूक रखकर राज करनेवालों को अब कोई कंधा देने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने समाज के उत्थान के लिए काम करने के बजाय अपराध और नरसंहार बढ़ाने का काम किया। यही कारण था कि शाम ढलने के बाद लोग घरों में कैद हो जाया करते थे। इलाज की व्यवस्था बदहाल थी।
नीतीश ने कहा कि जिनको सरकार चलाने का अनुभव और ज्ञान नहीं है वह लोगों को भड़काने के लिए अनर्गल बोल रहे हैं। हम पर बोलकर पब्लिसिटी लेना चाहता है। वह बोलता है तो बोलता रहे।नीतीश ने कहा कि हमारा काम बोलना नहीं सेवा करना है। हम न्याय के साथ विकास की बात करते हैं।
नीतीश ने अपने सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में 1 महीने में 39 मरीज स्वास्थ्य केंद्र जाते थे। साथ ही बिहार के गरीबों की आय का एक बड़ा हिस्सा इलाज पर खर्च होता था पूरे स्टाफ लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद सभी अस्पतालों में चिकित्सकों और दवा का प्रबंध किया गया। जिसके कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में औसतन 10 हजार मरीज जा रहे हैं। पिछली सरकार में स्कूल दिखता नहीं था, हमने सवा दो लाख से अधिक वर्ग कक्ष बनाएं। 4 लाख शिक्षकों की बहाली की। महादलित और अल्पसंख्यक बच्चों के लिए 30,000 से अधिक टोला सेवक और तालिमी मरकज बहाल की।
नीतीश ने कहा कि आज अपराध के मामले में बिहार 23 वें स्थान पर है। शिक्षा की चर्चा चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जीएनएम कॉलेज और महिला आईटीआई कॉलेज खोले रहे हैं। हर घर बिजली पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आगे भी काम करने का मौका मिला तो टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाएगा। हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाए जाएंगे ताकि बेहतर काम मिल सके । गांव में सोलर स्ट्रीट लगाई जाएगी, हर खेत में पानी पहुंचेगा। सभा को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी संबोधित किया ।