औरंगाबाद।
जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम मशीन को काटकर अपराधियों ने 21 लाख 81 हजार पांच सौ रुपए ले भागे। मामले की जानकारी गुरुवार को तब हुई जब सफाई कर्मी एटीएम पहुंचे। चोरों द्वारा घटना को बुधवार की रात अंजाम दिया गया है। घटना के समय एटीएम में कोई गार्ड नहीं था। जानकारी अनुसार एटीएम में आमतौर पर पैसा नहीं रहता था। लेकिन बुधवार को ही उसमें इतनी बड़ी रकम डाली गई थी। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसका हार्ड डिस्क सुरक्षित पाया गया है। चोरों ने घटना को अंजाम दिए जाने के दौरान कैमरे को कपड़े से ढक दिया था। घटना के संबंध में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। छानबीन की जा रही है। उन्होंने चोरी गई की गई रकम की पुष्टि नहीं की है। शहर में एटीएम काटकर इतनी बड़ी रकम की चोरी का यह पहला मामला है।