Hazaribagh।

चोरो ने गुरूवार की रात को एक सेनाकर्मी के बंद घर से ताला तोड़कर नगदी सहित 10 लाख रूपए के आभूषण चुरा लिए। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह घर का ताला खुला देखकर पड़ोसियों को चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद चोरी की जानकारी सेनाकर्मी अजीत सिंह को दी गई। घटना कोर्रा थाना क्षेत्र के रांची-पटना हाईवे अवस्थित सौरभ नगर के घर पर हुई है। पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार दो दिन पूर्व बुधवार को सेना कर्मी सपरिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गए थे। सेनाकर्मी के भाई रंजीत सिंह ने बताया कि चोरो ने घर के प्रत्येक आलमारी को तोड़कर आभूषण और नगदी की चोरी की है। घर में मौजूद लैपटॉप को छोड़ दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच कराई है। घर के अगल बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। पर अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। मालूम हो कि क्षेत्र में लगातार बंद घरो में हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में है। एक महीने के अंदर शहर के छह से अधिक घरो में चोरो ने हाथ साफ किए है। दस दिन पूर्व लोहसिंगना थाना क्षेत्र में सेवानिवृत बीसीसीएल कर्मी के बंद घर से 20 लाख रूपए के आभूषण की चोरी हुई थी।