न्यूयार्क।
जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव से दो सेट पिछड्ने के बाद पांचवे सेट के टाइब्रेकर में कड़े संघर्ष के साथ आस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने अमेरिकी ओपन में पुरूष एकल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब किसी ऑस्ट्रयाई खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन जीता है। अमेरिका के शीर्ष बैंक चेज मोर्गन ने विजेता को 30 लाख डॉलर तथा उप विजेता को 15 लाख डॉलर की इनामी राशि दी। चार घंटे तक चले खिताबी जंग में थीम में ज्वरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3 और पांचवे सेट के टाइब्रेकर में 7-6 से परास्त किया। आर्थर एशे स्टेडियम में रविवार को यूएस ओपन दर्शको के बिना ही खेला गया। फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहले दो सेटो में मैच में पूरी पकड़ रखी, लेकिन तीसरी सेट में थीम का रंग बदला हुआ था। उसने आक्रमक खेल का प्रदर्शन कर ज्वेरेव की अप्रत्याशित त्रुटियों का लाभ उठाकर खिताब अपने नाम कर लिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now