बेगूसराय।

लोहिया नगर ओपी से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरी के आरोप में एक युवक का हाथ पैर बांधकर खंभे में बांधकर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार सुबह की बताई गई है। जानकारी अनुसार क्षेत्र अंतर्गत पनहांस वार्ड नंबर 26 निवासी संजीव सिंह व उनका परिवार पड़ोस में हो रहे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर से ग्रील वह मोटर की चोरी कर ली। गुरुवार अगले सुबह संजीव सिंह जब अपने घर पहुंचे तो बाधा निवासी मोनू कुमार को ग्रील लदा ठेला लेकर भागते हुए देख लिया। इसके बाद उनके हल्ला मचाने पर गांव के लोग जुट गए और मोनू को खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसकी खंभे में बांधकर पिटाई शुरू कर दी । बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह मोनू की जान बच सकी। आरोपी मोनू का कहना है कि 3 लड़कों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही उसे ₹100 का भाड़ा देने की बात कहकर ठेला लाने के लिए कहा था। घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर स्थित लाेहियानगर ओपी को इसकी भनक तक नही लगी। सूचना मिलने के बाद पहुॅची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।