धनबाद।

आपसी विवाद मामले की जांच करने गई पुलिस ने युवती का अपहरण कर घर में चलाए जा रहे देह व्यापार के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है। मामला बाघमारा थाना क्षेत्र के जयरामडीह का है। पुलिस ने युवती को मुक्त कराते हुए अपने साथ ले आयी है। पुलिस के समक्ष पीड़िता ने बताया की अपहरणकर्ताओं ने करीब एक सप्ताह पूर्व धनबाद से उसका अपहरण कर बाघमारा के जयरामडीह में घर में बंद करके रखा हुआ था । उसने बताया की अपहरणकर्ता सलमा खातून के पति मोईन अंसारी एवं उनके दो दोस्तों के द्वारा पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया ।उसके बाद जबरन उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया । पीड़िता कोडरमा जिले की रहनेवाली बतायी गई है।
पुलिस ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दिया है। फिलहाल पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है । साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। मामले की आरोपी महिला सलमा खातून के बारे में पूर्व से सूचना मिल रही थी कि वह देह व्यापार धंधा अपने घर मे चलाती है।लेकिन कभी मामले में पकड़ी नही गई थी।इस बार उसके घर से युवती बरामद हुई है। पुलिस ने घर से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस अपहरणकर्ता सलमा खातून तथा उसकी बहन के आपसी विवाद के मामले की जांच करने गई थी। जहां से कमरे में बंद युवती को बरामद किया गया है। तोपचांची इंस्पेक्टर राजकपूर ने बताया कि सलमा खातून नाम की महिला के घर से एक युवती बरामद हुई है। जिसे धनबाद से अपहरण कर लाया गया था।