मोतिहारी। चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में ग्रामीणों ने घर से भाग रहे एक प्रेमी जोड़ी को पकड़कर मंदिर में शादी करा दी। इतना ही नहीं दोनो के परिजनो को बुलाकर उनसे स्टांप पेपर पर इस बावत तैयार एकरारनामा पर भी हस्ताक्षर करवा दिया। इसके बाद प्रेमी जोड़ी की शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शादी देखने के लिए भारी भीड़ जुटी दिख रही है।
शादी के पूरे घटना क्रम की जानकारी पुलिस को मिली है। मामले की जांच हो रही है। जानकारी अनुसार जिस लड़की की शादी करायी गई है, वह घोड़ा हसन थाना क्षेत्र के एक शिक्षक की पुत्री है जो उम्र में नाबालिग है। जबकि लड़का लखीरा थाना क्षेत्र का है, जो बालिग है। स्थानीय लोगो ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र के चौक पर ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को शक के आधार पर पकड़ा। पूछताछ में दोनो ने बताया कि वो प्रेमी प्रेमिका है। दोनो के बीच छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
प्रेम परवान चढ़ा और दोनों एकसाथ जीने मरने की कसमें खाकर घर छोड़कर भाग रहे थे।यह जानने के बाद लोगो ने उनकी जमकर पिटाई की। फिर दोनों के परिजनों को सूचना देकर मोहद्दीपुर बुलाया।फिर गांव के श्रीगणेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की पहल पर प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई। दोनों पक्ष के लोगों के समक्ष इकरारनामा भी बनाया गया। जिसमें स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित दोनों पक्षों के अभिभावकों ने हस्ताक्षर किया।
यह सिलसिला देर रात तक चला।लेकिन चिरैया पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी, जिस कारण एक नाबालिग लड़की दाम्पत्य सूत्र में बंध गयी। वही चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि देर रात्रि सूचना मिली कि प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई की हैं।लेकिन शादी होने की जानकारी स्पष्ट नही हो पाया है।