रांची।
फार्मेसी कोर्स की परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को प्रश्न आउट हो गया, जिसको लेकर बरियातू थाना क्षेत्र स्थित आरटीसी हाई स्कूल सेंटर पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। इसकी सूचना पर सेंटर पहुंचे स्टेट फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन यदुनाथ मार्डी और सचिव कौशलेंद्र कुमार ने अभ्यर्थियों को शांत कराते हुए कहा कि आपकी हर बात सुनी जाएगी।अभ्यर्थी अरुण, संजय,राहुल,शैलेंद्र, निर्भय और अनिल ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने झारखंड सहित बिहार और यूपी के परीक्षार्थी आए हैं। फिर अचानक परीक्षा रद्द होने की घोषणा होने से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई है।
जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की एग्जामिनेशन कमेटी द्वारा आयोजित फर्स्ट ईयर की तीसरे पेपर की परीक्षा बुधवार को अपराह्नन 2 बजे से आयोजित थी। अभ्यर्थियों को सेंटर में 1.30 बजे बैठा दिया गया और 2.10 बजे वीक्षक (इनविजीलेटर)की ओर से कहा गया कि आज की परीक्षा रद्द हो गई है। इससे नाराज करीब पांच हजार अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। हंगामा करते अभ्यर्थियों ने बरियातू-बूटी रोड़ जाम कर दिया। जाम स्थल पर परीक्षा से पहले पेपर लीक होने की चर्चा की जा रही थी। सड़क जाम की सूचना पर सदर थाना के पीसीआर वैन से जवान पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की। जब वे नहीं माने तब जवानों ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे 1-2 अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं।