कोलकाता।
मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाया। ममता ने कहा कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर और इसका प्रबंधन मैन मेड नहीं, बल्कि ‘मोदी-निर्मित त्रासदी’ है। वे बालुरहाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी। ममता ने कहा कि ‘कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज है। ना तो इंजेक्शन उपलब्ध हैं और ना ही ऑक्सीजन। टीके और दवाइयां बाहर भेजी जा रही हैं, जबकि देश में इनकी भारी कमी है। उन्होने इसे मोदी निर्मित त्रासदी बताया।
ममता ने कहा कि बंगाल पर बंगाल ही शासन करेगा। न कि मोदी की डबल इंजन की सरकार। हम गुजरात को अपने राज्य पर कब्जा करने और दिल्ली से शासन चलाने नहीं देंगे। ममता बनर्जी ने मतदाताओं से वामपंथी दलों, कांग्रेस और इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के गठबंधन को भी वोट नहीं देने की अपील की। कहा कि अगर इनको वोट दिया, तो इससे भाजपा का ही हाथ मजबूत होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो तृणमूल सरकार ने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई है, लेकिन मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि यदि बहुत ज्यादा लक्षण ना हों तो वह घरों में ही आइसोलेशन में रहें। ममता ने हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीजों से शाम छह बजे के बाद मतदान करने की अपील की।
‘
ममता ने कहा की बंगाल में न ही एनआरसी लागू होगा न ही सीएए। बंगाल में आए शरणर्थियों को जमीन का अधिकार दिया गया है। आप सभी राज्य के नागरिक हैं। इसलिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। उन्होने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भाजपा अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग बातें कहने का आरोप लगाया।