नवादा।
बालू के अवैध भंडारण के ठिकाने पर बुधवार की रात को छापेमारी करने गई पुलिस और खनन अधिकारियों की टीम पर माफिया व उसके गुर्गो ने लाठी डंडे से हमला कर उसके उपर गोलियां भी बरसाइ। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। माफियाओं के हमले में एक दारोगा सहित 5 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए तथा थाने की जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई।घायलो में अपर थानाध्यक्ष रूदल ठाकुर, चालक भोला मांझी, पुलिसकर्मी धर्मेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार व मुकेश पासवान शामिल है।
घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप की है। इस दौरान माफिया तत्व भंडारण में लगे ट्रक और जेसीबी लेकर भागने में सफल रहे। हलांकि छापेमारी दल ने एक हाइवा को जब्त किया है। घटना को लेकर 8 लोगो को नामजद बनाते हुए 25-30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जानकारी अनुसार सहायत खान निदेशक विजय प्रसाद सिंह को प्राथमिक विद्यालय के समीप सकरी नदी से निकाले गए अवैध बालू भंडारण की सूचना मिली थी। इस सूचना पर खान निदेशक थाने की पुलिस के साथ छापेमारी करने पहुंचे थे, जहां माफिया छापेमारी दल पर टूट पड़े। ईंट डंडे से हमला शुरू कर अंधाधुंध गोलीबारी भी की। उल्लेखनीय हो कि पिछले तीन वर्षो से अवैध तरीके से बालू उत्खनन का खेल चल रहा है। इस दौरान अवैध खनन को रोकने गई पुलिस टीम पर कई बार हमला हो चूका है। कई हमलावरो को जेल भी भेजा गया है, पर माफियाओं के हौसले बुलंद है।