पटना।
राजद की पिछली सरकार ने बिहार के नौजवानों के लिए उनकी पहचान की संकट खड़ा कर दी थी। बिहार के नौजवान दूसरे जगहों पर अपनी पहचान छिपाने को मजबूर थे। यें बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैमूर के रामगढ़ और अरवल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा। मौके पर उन्होंने राजद राजद की अगुवाई वाली महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि पोस्टरों में चार के अलावा किसी पांचवें की फोटो दिखाई नहीं देती है। जब पोस्टर में जगह नहीं दे पा रहे हैं तो सत्ता में क्या जगह देंगे।
योगी ने लोगों को चारा घोटाले का याद दिलाते हुए कहा कि इन लोगों का पेट तो इतना बड़ा है कि गरीबों का राशन तो खाया ही गाय -भैंस का चारा भी खा गए थे। योगी ने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार विकास योजनाओं को लेकर काम करने वाली है तो दूसरी तरफ जाति, क्षेत्र, भाषा और नरसंहार के नाम पर लड़ाने वाले लोग चुनाव में खड़े हैं। हम लोग विकास की बात करते हैं। वे लोग जाति की बात करते हैं। हम देश की बात करते हैं, वे लोग परिवार की बात करते हैं। हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो वे लोग बात करते हैं कि देश के संसाधनों पर एक मजहब विशेष का अधिकार है। यह मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाने वाली है।
भाजपा और उसके सहयोगी दलों की मंशा एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने की है। मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना काल का याद दिलाते हुए कहा कि दिल्ली से लौटने के दौरान बिहार के लोगों के साथ वहां की आम पार्टी की सरकार ने दुर्व्यवहार किया। मगर जैसे ही वे यूपी पहुंचे तो हमने उनके लिए गर्म पानी की व्यवस्था कराई। थी उन्हें बिहार तक पहुंचाने का उचित प्रबंध किया।