रांची।
छठी जेपीएससी के फाइनल रिजल्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की गई। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान सभी 326 अभ्यर्थियों को प्रतिवादी बनाने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया । मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी। उल्लेखनीय रहेगी छठी जेपीएससी के अंतिम रिजल्ट को निरस्त करने को लेकर प्रदीप राम की ओर से दायर याचिका में चयनित सभी 326 अभ्यर्थियों को प्रतिवादी बनाने का आग्रह किया गया था। साथ ही रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। अदालत में सुनवाई के दौरान इससे जुड़ी 16 अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई हुई। अदालत ने सभी मामले को टैग करते हुए इसकी अगली सुनवाई के लिए 21 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। छठी जेपीसी के मामले में हाईकोर्ट में अब तक लगभग 32 याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। याचिका में रिजल्ट और नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now