छपरा।
अपनी चार वर्षीय पुत्री के हत्यारे पिता ने मंगलवार की रात को थाने की हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हत्यारे पिता शैलेश पांडेय को बच्ची की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जिले के अवतार थाने की हाजत में मंगलवार को अपराह्न में बंद किया गया था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। नेशनल हाईवे की भी जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणो को समझाकर शांत कराया।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि थानांतर्गत मौजमपुर गांव निवासी शैलेश पांडेय ने अपनी चार वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसे हाजत में रखा गया था। उसके पास ओढ़ने के लिए कंबल थे। उसने रात को कंबल से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले की बारीकि से जांच की जा रही है। घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई हाेगी।
सीसीटीवी के फुटेज से यह पता चला कि हत्यारोपी ने शातिर अंदाज में आत्महत्या कर ली। जब हाजत के आसपास कोई नहीं था, तब उसने कंबल को फाड़कर टुकड़े बनाता रहा और दिवार में बनाए गए इर्ट की जाली के बीच फंदे डालकर सुसाईड कर लिया। मालूम हो कि शराबी प्रकृति के शैलेश ने अपनी पुत्री की हत्या कर फरार हो गया था। उसके घर पर होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया गया था। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राम एकबाल प्रसाद की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया है। पुलिस की भूमिका की जांच का भार एसडीपीओ एमपी सिंह को दिया गया है।