दरभंगा।
नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में हुई दिनदहाड़े करोड़ो के सोने की लूटकांड के फरार मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हजारीपुर कोर्ट में गुरूवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। दरभंगा पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में लग गई है। लूटकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले आभूषण व्यवसायी भूषण सहनी का मनीष रिश्तेदार है। मालूम हो कि इस घटना में शामिल 7 अन्य लूटेरो को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चूकी है। लूटकांड को अपराधियों ने दिनदहाड़े 9 दिसंबर को अंजाम देकर 7 करोड का सोना और कैश लूट लिया था। मुख्य आरोपी के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि उसे रिमांड पर शीघ्र लिया जाएगा। लूटकांड को अंजाम देने के पूर्व आरोपी मनीष अपने रिश्तेदार भूषण सहनी के पास आया था। वहीं लूटकांड की योजना की रूपरेखा तैयार की गई थी। इस तथ्य को अन्य आरोपियों ने भी स्वीकार किया है। एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी इसके उपरांत 8 दिसंबर को भी आया है। फिर 9 दिसंबर को घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस के पूछताछ में मनीष की पत्नी ने भी बताया है कि वह 8 दिसंबर को यह कर निकला था कि वह दरभंगा जा रहा है और 9 दिसंबर की देर रात को लौटा था। उन्होंने यह भी बताया कि मनीष सहनी और उसके गैंग के सदस्य लूट की सोना लेकर वैशाली चले गए थे।