पश्चिमी चंपारण(बेतिया)। करीब 9 महीनाें तक आतंक मचाने वाला व 9 लोगों की जान लेने वाले वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का आदमखोर बाघ आखिर शनिवार को शूटर के हांथ मारा गया। इसकी सूचना गांवो में आग की तरह फैल गई, जिससे लोग खुशी से झूम उठे। आदमखोर बाध में महीनो से आतंक का पर्याय बन गया था और क्षेत्र के 10 लोगो पर अपना निशाना बनाया था। जिसमें 9 लोगो की मृत्यु हो गई है।
शनिवार को भी आदमखोर बाघ ने गोवर्धना थाना अंतर्गत बलुआ गांव में मां -बेटे पर हमला कर उनकी जान ले ली थी।मृतक की पहचान बलुआ गांव के स्व.बहादुर यादव के पत्नी सिमरिकी देवी एवं उनके 12 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। जिसके बाद बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा और बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर वन विभाग के साथ कामयाबी पाने के लिए रणनीत में लगे रहें, जिससे कि आदमखोर बाघ को मौत के घाट उतारा जा सके।
उल्लेखनीय है कि बाघ के आतंक को देखते हुए वन विभाग के अनुरोध पर एनटीसीए ने बाघ को मारने की अनुमति दी थी। आदमखोर बाघ के खात्मे के लिए नेपाल के चितवन जंगल से विशेषज्ञ को भी बुलाया गया । गन्ने की खेत में बाघ की छुपे होने की सूचना पर वन विभाग के द्वारा जाल से घेराबंदी करने की कोशिश भी लगातार की जाती रही। वहीं इस मिशन में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर बाघ को पहले चिन्हित किया गया। फिर जाल से छिपे हुए गन्ना के खेत को चारों तरफ से घेराबंदी करके आदमखोर बाघ को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई।
बाघ काे मारने के लिए 8 सदस्य टीम का गठन किया गया था। जिसमें बगहा, बेतिया, मोतिहारी एसटीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस के तेज-तर्रार जवानों को शामिल किया गया, उन्हें अत्याधुनिक असलहे दिए गए थे बीटीआर की गाड़ी पर सवार होकर वह मौके पर पहुंचे और शूटर ने तीन फायरिंग कर के बाघ को मार गिराया।
और जिला प्रशासन आदमखोर बाध के आतंक पर गंभीर थे। वन विभाग और पुलिस विभाग के सैकड़ो कर्मी उसे ढूंढने में दिन रात लगे थे। बाध के आतंक से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में तहलका मचा हुआ था। भयभीत लोग घरो में दुबके पड़े थे। आदमखोर बाध के अंत से उन्हें काफी तसल्ली मिली है।
जानकारी हो कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का आदमखोर बाघ लगातार तीन दिन में चार लोग को मौत के घाट उतार दिया था। आज के बाघ हमले में हुई मौत( मां और बेटे) के पोस्टमार्टम के लिए शव को मृतक के परिजन नहीं दे रहे थे। हालांकि वन विभाग ने घटना में हुई दो लोगों की मौत पर 10 लाख मुआवजे देने की घोषणा की।