दरभंगा।

अपनी बहन की गला रेतकर हत्या कर फरार भाई गोपाल साह शुक्रवार की देर शाम को पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया। वह विशुनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीलहाही गांव स्थित अपने घर में अपनी बहन तुलसी कुमारी 17 साल की गुरूवार की रात हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस हत्यारे भाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह विशुनपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने शनिवार को बताया कि गुरूवार की रात को मृतका तुलसी की दोनो छोटी बहने और हत्यारे बड़ा भाई छत पर सोए थे। जबकि तुलसी घर में अपनी मां के साथ सोयी थी। पिता रामनाथ साह अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। सुबह उठने पर दोनो छोटी बहने ट्यूशन पढ़ने चली गई, जबकि मां और दादी मवेशियों की देखभाल के लिए बथान पर चली गई। ट्यूशन से लौटने के बाद सुबह 8 बजे जब बहन चाय लेकर तुलसी के कमरे में गई तो वहां तुलसी लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थी। हल्ला होने पर आसपास के लोग वहां जमा हुए और भाई की खोजबीन की। पर वह मौके से फरार हो चूका था।