रांची।
एक ऑटो चालक ने मंगलवार को एक युवती को चलते ऑटो से फेंक कर फरार हो गया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में बेहोश पड़ी युवती को उठाया और पुलिस को सूचित किया। फिर पुलिस की मदद से युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नगड़ी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार नयासराय रिंग रोड तालाब के पास एक ऑटो में बैठकर युवती अकेले अपने घर जा रही थी। युवती को जगन्नाथपुर जाना था, पर ऑटो चालक उसे रिंग रोड की तरफ ले जा रहा था। इससे युवती को चालक की नियत पर शक हुआ। युवती के विरोध के बाद भी चालक ने ऑटो नहीं रोकी, तब उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घबराकर चालक ने ऑटो से युवती को धक्का देकर बाहर फेंक दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार राम ने बताया कि युवती को इलाज के बाद घर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन कर ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।
