रामगढ़,। पुलिस ने किराए पर लेकर गाड़ी लूटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई पांच कारों को भी बरामद कर लिया गया है। गुरुवार को एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत कुछ माह से नशा खुरानी गिरोह वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह के सदस्य फोर व्हीलर गाड़ियों को भाड़े पर बुक करते थे। उसके ड्राइवर को झांसे में लेकर उसे नशीला पदार्थ पिला देते थे। वाहन चालकों को धोख से कोलड्रिंक या अमूल कूल में नशा का दवा मिलाकर पिलाने के बाद गाडी को लूटने की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।
रामगढ़ के थानों में दर्ज है अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी
एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि वर्तमान में इस संबंध रामगढ़ थाना कांड सं०-157 / 2022 तथा कांड सं0-168 / 2022, माण्डू (कुज्जू) थाना कांड सं0-99/22 एवं माण्डू (कुज्जू) थाना कांड सं0-140/22 दर्ज किया गया है। संबंधित कांडों के उदभेदन एवं गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।
अनुसंधान के क्रम में गाड़ी बुक कर ड्राइवर को कोलड्रिंक में नशा का दवा पिलाकर गाड़ी की चोरी करने वाले मुख्य अभियुक्त हजारीबाग जिले की कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेश कॉलोनी निवासी अमित सोंधी उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया गया, जिसके निशानदेही पर अन्य अभियुक्त मो0 इरशाद अंसारी, एहसान असारी, मो फरहान राय, मो एहसान अंसारी, मो अमान अंसारी, बब्लू कुमार उर्फ शहदेव बहादुर उर्फ नेपाली, समीद अंसारी तथा रेयाज अहमद को पकड़ा गया।
बरामद की गई चोरी की गाड़ियां
एसपी ने बताया कि उनके पास से विभिन्न स्थानो से ड्राइवरों को बेहोश कर चोरी किये कुल पांच गाड़ियों को बरामद किया है। सफेद रंग का मारुति सुजुकी कंपनी का विटारा ब्रेज्जा, सफेद रंग का मारुति सुजुकी कंपनी का टूर-एस कार, सफेद रंग का मारूति सुजुकी कंपनी का सेलेरियों कार, सफेद रंग का मारूति सुजुकी कंपनी का टूर-एस कार, सफेद रंग का मारुति सुजुकी कंपनी का स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया।