रांची। पुलिस पदाधिकारी के नाम का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर टोल प्लाजा पार करने व अपराधियों को रांची से सुरक्षित बाहर निकालने के एक मामले का खुलासा करते हुए पुलिस एक स्कॉर्पियों के साथ फर्जी पहचान पत्र को जब्त करते हुए चालक मेंहदी हसन को गिरफ्तार कर किया है। वहीं मास्टरमाइंड स्कॉर्पियों मालिक की तलाश जारी है।
सोमवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि हाल के दिनो में विनोद तिर्की नामक पुलिस पदाधिकारी का पहचान पत्र दिखाकर स्कॉर्पियों से संदिग्ध लोग ओरमांझी टोल प्लाजा से पार कर रहे थे। जबकि पहचान पत्र की तस्वीर स्कॉर्पियों में बैठे लोगो से नहीं मिलती थी। इसकी सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर ओरमांझी थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाइ्र के लिए टीम गठित की गई।
टीम ने इस पर त्वरित कार्रवाई कर रविवार को ओरमांझी ब्लॉक चौक के पास से उक्त स्कॉर्पियों जब्त कर ली। स्कॉर्पियों से पुलिस पदाधिकारी का पहचान पत्र भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वाहन चालक से पूछताछ से पता चला कि वाहन का मालिक नियाज अहमद है। चालक ने यह भी बताया कि वाहन मालिक अपराधियों को पुलिस से बचाते हुए रांची से बाहर कराने के लिए वाहन का उपयोग की जाती है। इसके उपरांत वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है और वाहन मालिक की तलाश जारी है।