मोतिहारी। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को पूर्व मुखिया के पुत्र को गोलियों से भुनकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाबू टोला के कुणाल सिह(32) के रूप में हुइ्र है। घटना नगर थाना के अति व्यस्तम क्षेत्र गायत्री मंदिर के पास की है। घटना के बाद पुलिस के नहीं पहुंचने पर आक्रोशित लोगो ने सदर अस्पताल चौक के समीप सड़क पर आगजनी करते हुए पूरी तरह जाम कर दिया। लोगो ने पुलिस प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की।
जानकारी अनुसार मृतक युवक कोटवा के पूर्व मुखिया स्व. नरेंद्र सिंह का पुत्र बताया गया है। मृतक के पिता की भी हत्या वर्ष 2005 में कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटी है ।वही दिनदहाड़े शहर के बीचोबीच गोली मारकर हत्या से लोगों में काफी आक्रोश है ।मृतक कृणाल सिंह की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी।लोगो ने बताया कि कृणाल सिंह का काफी मिलनसार मृदुभाषी थे।इनका किसी से रंजिश भी नही था।शहर मे रहकर छोटा मोटा व्यवसाय कर रहे थे।वहीं इस हत्याकांड को कुछ लोग भूमि विवाद से भी जोड़कर देख रहे है।
घटना के बाद पुलिस के नही पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल चौक के समीप सड़क पर आगजनी करते हुए पूरी तरह जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया गया। भीड में शामिल आक्रोशित लोगों ने बताया कि शहर में पुलिस द्धारा नियमित वाहन चेकिंग नहीं किया जा रहा है।जिस कारण अवैध हथियार लेकर बाईक सवार लगातार घटना को अंजाम दे रहे है।लोगो ने बताया कि जिले मे भूमि कारोबार से जुडे कई संगठित गिरोह है।जिनके पास अवैध हथियार है।ऐसे लोगों को चिन्ह्रित करने मे पुलिस विफल साबित हो रही है। जिस कारण जिले मे भूमि विवाद में हत्याओं का दौर रूकने का नाम नही ले रहा है।