पटना।
कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप मंगलवार को पटना पहुंच गई। तीन वाहनो से सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया में तैयार वैक्सीन को लाया गया। वैक्सीन की यह खेप एनएमसीएच में स्टोरेज किया गया है। वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को पहुंचने की संभावना है। खेप में कुल 54,900 वाइल पहुंची है, जिसमें करीब साढ़े पांच लाख लोगो को डोज मिलेगी। मालूम हो कि बिहार सहित देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण का काम शुरू हाेगा। इसके लिए राज्य में 300 सेंटर बनाए गए है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर और उसके बाद फ्रंटलाईन वर्करो को वैक्सिन की डोज प्राथमिकता के आधार पर दी जानी है। वैक्सीन का खेप पहुंचने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश वासियों के लिए हर्ष का दिन है। वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने पर बिहारवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार 16 जनवरी को पूर्वाहन 10.45 बजे एनएमसीएच पहुंचेगें, तब वैक्सिनेशन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर तय मानको के आधार पर वैक्सिन के डोज दिए जाएंगे। इस मौके पर उन्हें हेल्थ वर्करो के बाद मीडिया कर्मियों को भी वैक्सिन देने का सुझाव दिया गया।