शिवहर।
शिवहर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्री नारायण सिंह की हत्या का चुनाव कार्यक्रमों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रविवार को शिवहर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्री नारायण सिंह की हत्या के कारण 3 नवंबर को होने वाले मतदान पर कोई असर नहीं पड़ेगी। क्षेत्र के लिए वोटिंग तय तिथि और तय समय पर ही होगी। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त और रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों के लिए अलग-अलग नियम है। जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी सिर्फ रजिस्टर्ड है। उसे मान्यता प्राप्त नहीं है। इस कारण चुनाव के लिए तय प्रोग्राम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। इस सीट के लिए नामांकन की तिथि भी समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर यह मान्यता प्राप्त पार्टी होती तो यहां पर नियम बदल जाते। सबसे पहले चुनाव कैंसिल कर दिया जाता। वही समीक्षा के बाद चुनाव आयोग की तरफ से नए तारीखों का ऐलान किया जाता।
पार्टी के उम्मीदवार और उनके समर्थकों की कर दी गई है हत्या
शिवहर से जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार से श्नीनारायण सिंह की शनिवार की रात पूरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार में जनसंपर्क अभियान के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उम्मीदवार श्री नारायण सिंह और उनके समर्थक राजेंद्र महतो के पुत्र संतोष कुमार (30) की हत्या कर दी थी। वही अपराधियों की ओर से की गई गोलीबारी में हथसार के ही श्याम प्रसाद के पुत्र आलोक रंजन 28 गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर है। इस घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है। चर्चा है कि श्री नारायण जी की हत्या की साजिश सीतामढ़ी जेल में रची गई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है
श्री नारायण सिंह का रहा है अपराधिक इतिहास 2003 में भी हुआ था जानलेवा
जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री नारायण सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है। इसके पहले वर्ष 2003 में भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था। इस दौरान वे नयागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया थे। इस हमले में श्री नारायण सिंह बाल-बाल बच गए थे। हालांकि उनके दो समर्थक जख्मी हो गए थे।