रांची । दीपावली की रात जब लोग बम- पटाखों के साथ आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे थे , तो वहीं एक तरफ लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में अचानक अफरा तफरी मच गयी।आग की लपटें देखकर आसपास में खड़े लोग और बस स्टैंड पर खड़ी बसों को लेकर चालक भागने लगे। पास के टीओपी पुलिस को सूचना मिली और तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड वाहन को फोन कर बुलाया। जब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई । घटना में बस के चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। घटना दिवाली की देर रात की है।
बताया जाता है कि लोअर बाजार थाना क्षेत्र क्षेत्र के कांटा टोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी मूनलाइट नाम के बस में दिवाली की रात पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और खलासी इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गये थे। तभी दीये से बस में आग लग गयी। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। इससे ड्राइवर और खलासी दोनो जिंदा जल गये।मदन गुमला जिला के परवल का रहने वाला है और इब्राहिम चाईबासा रोड टोबा थाना अंतर्गत का रहने वाला है । इनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
बस में आग लगा देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वो असफल रहे। पुलिस ने फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची उसके बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग बुझाने के बाद बस में दो लोगों के शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस मूनलाइटरांची से चाईबासा के लिए चलती है । बस का नंबर जेएच01 ई एच 8283 है। रात करीब 11:00 बजे के आसपास हम लोग को सूचना मिली थी, कि मूनलाइट बस में आग लग गई। हम लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो आग बुझाने की कोशिश हो रही थी, लेकिन पूरी बस जलकर राख हो गई थी।फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग बुझाया तब तक सब कुछ जलकर समाप्त हो चुका था । आग इतनी तेजी से फैली की चालक और सह चालक बस से बाहर नही आ सके और जलकर मर गये ।अपने खलासी और चालक को खोज रहे थे तो पता चला कि बस के अंदर ही एक शव पड़ा हुआ है, जब हम लोग देखें तो पूरी तरह से जल चुका था, तभी दूसरी तरफ एक हाथ जल कर शरीर से अलग होकर गिरा हुआ है, जो पूरी तरह से जलकर काला हो चुका था, पता चला कि दूसरा खलासी भी इसी में बस में सोया था वह भी जलकर राख हो गया। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही शव की शिनाख्त हो सकेगी।