हजारीबाग।
लोहसिघना थाना क्षेत्र के ओकनी मुहल्ला में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में कमरे से बरामद किया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मारे गए लोगों में पति मुन्ना विश्वकर्मा (45), पत्नी सोनम विश्वकर्मा (40) और उनका छह वर्षीय पुत्र आयुष विश्वकर्मा शामिल है। जबकि दूसरे कमरे में सो रही मृतक की दो पुत्रियां भूमि कुमारी (12) और कनक कुमारी (10) बच गयीं। घटना के कारणों का पता नही चल सका है। संभावना जताई जा रही है तीनों की मौत करंट लगने से हुई है। हलांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक मुन्ना विश्वकर्मा कैरियर एलआईसी में एजेंट का काम करता था।

जानकारी अनुसार मुन्ना विश्वकर्मा अपने परिवार व बच्चों के साथ शादी समारोह से बुधवार की देर रात घर लौटा था। इसके बाद मुन्ना विश्वकर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अपने कमरे में सोने चला गया,जबकि उसकी दो बेटियां भूमि और कनक बगल के रूम में सोने चली गयी। रात करीब 2 बजे पिता के कमरे से धुआं निकलता देख बेटियों ने शोर मचाया। बच्चियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जब घर पर पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद पाया गया और उसमें एक तार बंधा था। कमरे में पति- पत्नी व उनका छह वर्षीय पुत्र का शव पड़ा था। तीनों बुरी तरह जले हुए थें, इससे संभावना जताई जा रही है कि करंट लगने से तीनों की मौत हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुॅची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है।परिजनों का कहना है कि रात तक सब कुछ ठीक था तो फिर कमरे के अंदर बिजली करंट कैसे प्रवाहित हुई। कमरे में करंट कैसे लगा, दरवाजा का कुंडी बाहर से किसने बंद किया, इन सवालों का जबाब मिलने के बाद ही मौत अथवा हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।