WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
लाेहरदगा।

डीजीपी नीरज सिन्हा बुधवार को लोहरदगा पहुंचे और आईईडी ब्लॉस्ट की घटना के बाद ऑपरेशनल एक्शन प्लान पर चर्चा कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उनके साथ एडीजी ऑपरेशन नवीन कुमार सिंह और आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह भी थे। अधिकारियों ने सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के ब्लास्ट घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों का मुआयना कर नक्सलियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से पुलिसिया कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा की।बाद में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार की वेलफेयर पॉलिसी के तहत शहीद जवान दुलेश्वर प्रसाद के आश्रितों को बीमा की राशि 45 लाख और 25 लाख रुपये अनुग्रह राशि के अलावा शेष बचे सेवाकाल में मिलने वाली राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। उन्होने कहा की शहीद के एक आश्रित को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। डीजीपी ने कहा की नक्सलियों के इस कायरना हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा।

मालूम हो की नक्सल प्रभावित इलाके सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के दुंदुरू जंगल के पास आईआईडी विस्फोट में घायल सेट जवान दुलेश्वर प्रसाद की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान हो गई थी। जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 लाख के इनामी नक्सली रविंद्र गंझू दस्ते के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस पर पुलिस और अर्धसैनिक बल की टीम सर्च अभियान चला रही थी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईआईडी की चपेट में आने से सेट जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत को देखते हुए जवान को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से रांची लाकर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now