कोडरमा।
तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा स्थित श्रम कल्याण संस्थान परिसर में संचालित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया। घटना रात करीब 2.45 बजे की है। बैंक की दिवाल में सेंधमारी कर घुसे चोरों ने जैसे ही स्ट्रांग रुप के ग्रिल को छुआ वहां लगे सेंसर अलार्म बजने लगा। जिसके बाद चोर वहां से भाग निकले।
मंगलवार की सुबह जब शाखा प्रबंधक शेखर सिंह सहित अन्य कर्मी ब्रांच को खोलने पहुॅचें तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद घटना की सूचना रिजनल ब्रांच सहित तिलैया थाना को दी गई। सूचना के बाद तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने बैंक भीतर से अपराधियों के द्वारा छोड़े गए गैस कटर, सब्बल बरामद किया हैं।
बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई है। जिसमें बैंक के दीवार को काटकर दो अपराधी शाखा में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले बैंक में घुसे अपराधी करीब आधा घंटे तक बैंक में रहने के बाद बाहर निकलते है और फिर दोबारे से बैंक में आकर स्ट्रांग रुम के पास पहुॅचते है। इस दौरान ग्रिल में लगे सेंसर के कारण अलार्म बनने लगता है और चोरों अपना समान छोड़कर भाग निकलते है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी बैंक से किसी प्रकार का कोई कीमती सामान व नकदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए। घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुॅच घटना का मुआयना किया। उन्होने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।