देवघर।
नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन मोहल्ले के मनीष कुमार से 23 सितंबर को हुई 9.18 लाख रूपए की छिनतई मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित /सूचक मनीष सहित उसके दो दोस्तो विनीत तिवारी और निशांत श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। दरअसल पीड़ित/सूचक ने कंपनी की मोटी रकम हड़पने की नियत से अपने दोस्तो से ही छिनतई करवाने की साजिश रची थी। छिनतई के करीब 9 लाख्र रुपए भी तीनो के पास से बरामद कर ली गई है।
एसपी कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डीआईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि मनीष 23 सितंबर को बांका सहित अन्य इलाको से कंपनी का रूपया कलेक्शन कर देवघर के झोंगाढ़ी स्थित स्वाति ट्रेडर्स पर पैसे लेने पहुंचा था। वहां से वापस होने के क्रम में वह जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो एक बाईक पर सवार दो युवक पैसे से भरे बैग छिनकर भाग गया। उसमें 9.18 लाख रूपए थे। इसको लेकर मनीष ने मनगढ़त कहानी बनाकर घटना के ढाई घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज करायी। इससे वह शक के घेरे में आ गया। इस पर एसपी धनंजय कुमार सिंह ने अनुसंधान का भार एसडीपीओ पवन कुमार को सौंपा था। उन्होंने बताया कि एसडीपीओ की कड़ाई से पूछताछ पर मनीष टूट गया और षड्यंत्र के सारे भेद खोल दिए। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त बाईक सहित कंपनी का कार तथा चार मोबाईल भी बरामद किया है।