कोडरमा।
जिले में ढिबरा चुनने और बेचने की अनुमति की मांग को लेकर सोमवार को अभ्रक उद्योग बचाओ संघर्ष समिति के समाहरणालय परिसर में आयोजित धरना में भाग लेने पहुंच पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नता सुबोधकांत सहाय ने समुदाय को ढिबरा चुनने का अधिकार दिए जाने की मांग की। उन्होने कहा की इसका कारोबार वैध तरीके से हो इसका प्रयास किया जाना चाहिए। ढिबरा पर आश्रित लगभग एक हजार गांवो में सहकारी समितियों का गठन कर इस पर समुदाय को अधिकार दिए जाने की जरूरत है।
सरकारी एजेंसियां सहकारी समितियों में ढिबरा की खरीद करे ताकि गरीबो को उचित मूल्य मिल सके। पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने कहा कि ढिबरा चुनकर पेट पाल रहे ग्रामीणों व छोटे व्यापारियों पर दमनात्मक कार्रवाई अविलंब बंद हो। इसके अलावा अवैध खनन में लिप्त पदाधिकारियों व राजनैतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। पत्रकार वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बारला, निर्मल कुमार ओझा, अशोक वर्मा, असीम सरकार, मनोज सहाय पिंकू, प्रकाश विप्लव आदि मौजूद थे।