बक्सर।

हथियारो के बल पर अज्ञात बदमाशो ने वासुदेवा ओपी के नजदीक नवोदय विद्यालय के पास मंगलवार की शाम पंचायतों से चयनित नियोजित शिक्षको के मूल प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजातो को लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर बड़ी संख्या में चयनित शिक्षको का हुजुम बुधवार की सुबह प्रखंड कार्यालय और थाने में जुटे , जिन्हें अधिकारियों ने समझा बुझाकर वापस भेज दिया है।
जानकारी अनुसार डुमरांव अनुमंडल के सिकरौल, बेलहरी, बेलाव, बाबूगंज इंग्लिशपुर पंचायतो से चयनित नियोजित शिक्षको के मूल प्रमाण पत्र व कागजात को लेकर पंचायत सचिव कपिलमुनि जिला मुख्यालय आ रहे थे। इस दौरान दो बाईक पर सवार तीन बदमाशो ने हथियार के बल पर सचिव से अभी कागजात व काउंसेलिंग रजिस्टर लूट लिए। जाते वक्त बदमाशो ने सचिव से स्पष्ट रूप से कहा कि उसका नियोजन नहीं करोगे तो किसी की भी नहीं होने दिया जाएगा।
पंचायत सचिव द्वारा इसकी सूचना बीडीओ धर्मेंद्र कुमार और मुखिया को देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाने की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशो की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रो की लूट एक संगीन अपराध है। जल्द लूटेरो को पकड़ा जाएगा।