रांची। कैश के साथ हावड़ा में गिरफ्तार झारखंड के कांग्रेस विधायको की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ने लगा है। इन दिनो असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात करते हुए कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए असम के संसदीय कार्यमंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि फेक प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले कांग्रेस के बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को कानून का सामना करना चाहिए।
हजारिका ने साफ लिखा है कि कुमार जय मंगल सिंह ने तथ्य हीन आरोप लगाया है कि गिरफ्तार हुए झारखंड के तीनों विधायक ने हिमंत बिस्वा सरमा से उनकी मुलाकात करने का प्रलोभन दिलाया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जयमंगल सिंह 26 जुलाई की सुबह नौ बजे व्यापार के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मिलने असम के मुख्यमंत्री के साथ गए थे। उन्होंने कहा कि जय मंगल सिंह हिमंत बिस्वा सरमा से नियमित रूप से मिलते रहे हैं। सिंह को असम के मुख्यमंत्री और उन आदिवासी विधायकों के खिलाफ कपटपूर्ण आरोप लगाने के लिए कानून का सामना करना चाहिए।
असम के मुख्यमंत्री ने किया री-ट्वीट
हजारिका के इस ट्वीट को असम के मुख्यमंत्री ने भी रि-ट्वीट किया है। उसमें चार तस्वीरें लगाई गई हैं। फोटो में कांग्रेस के विधायक जय मंगल सिंह की बॉडी लैंग्वेज देखने योग्य है। हैरत की बात यह है कि पीयूष हजारिका के 26 जुलाई की मुलाकात के चौथे दिन ही झारखंड के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप कोलकाता में नोटों के बंडल के साथ धरे जाते हैं। साथ ही इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही जयमंगल सिंह एक प्राथमिकी रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज कराते हैं।
मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को जानकारी थी : अनूप सिंह
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस विधायक असम के मुख्यमंत्री के साथ फोटो वायरल होने पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी मुलाकात की जानकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को थी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि इंटक को कोल इंडिया ने बैन किया हुआ है। इसी सिलसिले में प्रह्लाद जोशी से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात की पैरवी हिमंत बिस्वा सरमा ने की थी। उनसे 20 साल पुराने संबंध रहे हैं। साथ ही कहा कि अगर मुलाकात का मकसद गलत है तो वो ट्वीट डिलीट क्यों किया गया।
बेरमो विधायक अनूप सिंह के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी की गिरफ्तारी को लेकर दीपक राव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मंगलवार को बेरमो विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इसमें कहा है कि विधायक अनूप सिंह ने साजिश कर अपने सहयोगियों को फंसाया है। विधायक अनूप सिंह और अन्य के खिलाफ साजिश के लिए प्राथमिकी दर्ज करें। दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि बीते 29 जुलाई इरफान अंसारी अन्य दो विधायक राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के साथ निजी काम के लिए गुवाहाटी गए थे। वे 30 जुलाई को कोलकाता लौट आए। विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त को है। सभी विधायक इस मौके पर वितरण के उद्देश्य से साड़ी खरीदने का फैसला किया।
हालांकि, पश्चिम बंगाल की पुलिस ने रानीहाटी में उनकी कार को रोक लिया। बिना किसी अधिकारी के उस कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस को 48 लाख रुपये नकद मिले, जो साड़ियां खरीदने के लिए रखे हुए थे। स्पष्टीकरण के बावजूद पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिना किसी प्राधिकार के उन्हें उनके ड्राइवर और दोस्त के साथ हिरासत में ले लिया। दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि 31 जुलाई को कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने तीनों विधायक और अन्य के खिलाफ अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराया था। अनूप सिंह ने डॉ. इरफान अंसारी को अन्य दो विधायक राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के साथ इस तरह के फर्जी और मनगढ़ंत मामले में फंसाया।